ट्यूनीशिया के लोगों ने एक नए संविधान के पक्ष में किया मतदान

ट्यूनीशिया के लोगों ने एक नए संविधान के पक्ष में किया मतदान

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

ट्यूनिस, 27 जुलाई (एपी) ट्यूनीशिया के लोगों ने एक नए संविधान के पक्ष में मतदान किया है। मंगलवार देर रात जारी किए गए आधिकारिक परिणामों में इसकी जानकारी दी गई।

ट्यूनीशिया के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, नए चार्टर के समर्थन में 94.6 प्रतिशत मतदान किया गया, जबकि उसके खिलाफ 5.4 प्रतिशत मत पड़े।

जनमत संग्रह सोमवार को हुआ, जिसमें देश के केवल एक चौथाई से अधिक मतदाताओं ने ही हिस्सा लिया था।

इस नए संविधन को लेकर कुछ समीक्षकों का कहना है कि यह राष्ट्रपति द्वारा सत्ता को मजबूत करने के लिए उठाए गए प्रयासों में बाधा उत्पन्न कर सकता है।

नई राजनीतिक प्रणाली में राष्ट्रपति को दी जाने वाली व्यापक कार्यकारी शक्तियां और ट्यूनीशिया की संसद तथा न्यायपालिका के प्रभाव को कम करने आदि जैसे कुछ प्रावधान शामिल हैं।

इसका प्रस्ताव ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने ही पेश किया था। इसे लेकर एक प्रमुख चिंता यह व्यक्त की गई है कि इससे उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र द्वारा कड़ी मेहनत से हासिल की गई लोकतांत्रिक उपलब्धियों को नुकसान पहुंच सकता है।

एपी निहारिका सुरेश

सुरेश