इस्तांबुल, 17 मार्च (एपी) तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता हासिल करने के फिनलैंड के प्रयास का समर्थन करेगा, ताकि यह स्वीडन से पहले इस समूह का हिस्सा बन जाये।
एर्दोआन का यह बयान तब आया है जब फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो तुर्किये के अपने समकक्ष से अंकारा में मिल रहे थे। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के 10 माह बाद फ़िनलैंड और स्वीडन दोनों ने नाटो की सदस्यता हासिल करने के लिए आवेदन किया है।
एर्दोगन ने निनिस्तो के साथ अपनी बैठक के बाद अंकारा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन में अपनी वचनबद्धताओं को पूरा करने की बात आती है, तो हमने देखा है कि फिनलैंड ने प्रामाणिक और ठोस कदम उठाए हैं।’’
एर्दोआन की रजामंदी के बाद, फ़िनलैंड का आवेदन अब तुर्किये की संसद में जा सकता है, जहां राष्ट्रपति की पार्टी और उसके सहयोगियों का बहुमत है। चौदह मई को होने वाले तुर्किये के राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों से पहले इस आवेदन की पुष्टि की उम्मीद है।
एपी सुरेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अमेरिका फैक्टरी विस्फोट
4 hours ago