अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति मिलते ही इस्तीफा दे दूंगा, ट्विटर के मालिक मस्क का बयान
अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति मिलते ही इस्तीफा दे दूंगा: ट्विटर के मालिक मस्क Twitter boss Musk says he will resign as soon as he finds enough idiot for his post
Twitter boss Musk resign: न्यूयॉर्क (अमेरिका), 21 दिसंबर। ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति’’ मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे।
मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा।’’
read more: पिता की गोली मारकर हत्या, फिर खुद उठाया ऐसा खौफनाक कदम, फटी रह गई देखने वालों की आंखे
Twitter boss Musk resign: गौरतलब है कि मस्क (51) ने रविवार को एक ‘पोल’ में ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं। इस ‘सर्वेक्षण’ पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना’ का विकल्प चुना था।
read more: इस देश के पूर्व पीएम का अश्लील ऑडियो वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी
मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा।’’

Facebook



