स्टोनहॅन्ज स्मारक पर पेंट छिड़कने पर दो जलवायु प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

स्टोनहॅन्ज स्मारक पर पेंट छिड़कने पर दो जलवायु प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 10:36 PM IST

लंदन, 19 जून (एपी) दक्षिण इंगलैंड में बुधवार को प्राचीन स्टोनहॅन्ज स्मारक पर नारंगी रंग छिड़कने को लेकर दो जलवायु प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ नामक संगठन की इस हालिया हरकत की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निंदा करते हुए इसे ‘तोड़फोड़ का घृणित कार्य’ बताया।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन बाद ही हजारों लोगों के उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबे दिन ‘ग्रीष्म संक्रांति’ को मनाने के लिए 4500 साल पुराने इस स्मारक पर इकट्ठा होने की संभावना है।

इस स्मारक स्थल की देखभाल करने वाले संगठन ‘इंगलिश हेरिटेज’ ने कहा कि यह बहुत ‘परेशान करने वाली बात है’ और क्यूरेटर इस नुकसान की जांच कर रहे हैं।

वैसे ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ ने कहा कि यह रंग वर्षा में धुल जाएगा।

एपी राजकुमार माधव

माधव