Indians sentenced to death in UAE: विदेशी धरती पर दो भारतीयों को दी गई फांसी.. दोनों केरल के निवासी, इस जुर्म में काट रहे थे सजा..
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय दूतावास ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान की थी, जिसमें दया याचिका दायर करना भी शामिल था।
Two Indians sentenced to death in UAE || Image- IBC24 News File
- यूएई में दो भारतीयों को फांसी, भारतीय विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
- यूएई की सर्वोच्च अदालत ने फांसी की सजा बरकरार रखी, भारतीय दूतावास ने की मदद
- भारतीय नागरिकों को हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया, दया याचिका भी हुई खारिज
Two Indians sentenced to death in UAE: नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो भारतीय नागरिकों को फांसी की सजा दी गई है। दोनों केरल के निवासी थे और हत्या के मामलों में दोषी पाए गए थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की। मंत्रालय के अनुसार, इन व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद रिनाश और मुरलीधरन वलप्पिल के रूप में हुई है।
Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा
यूएई की सर्वोच्च अदालत ने दोनों की फांसी की सजा को बरकरार रखा था, जिसके बाद उन्हें फांसी दी गई। मोहम्मद रिनाश को एक अमीराती नागरिक की हत्या का दोषी ठहराया गया था, जबकि मुरलीधरन वलप्पिल को एक भारतीय नागरिक की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था। यूएई सरकार ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को इस संबंध में सूचित किया था।
Two Indians sentenced to death in UAE: विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय दूतावास ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान की थी, जिसमें दया याचिका दायर करना भी शामिल था।
Two Indian nationals, Muhammed Rinash Arangilottu and Muraleedharan Perumthatta Valappil, were convicted on murder charges and handed out death sentences in the UAE. The highest court of UAE, the Court of Cassation, upheld the sentences. The Embassy provided all possible consular…
— ANI (@ANI) March 6, 2025

Facebook



