बम धमाके से दहल उठा अफगानिस्तान, काबुल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों की मौत

बम धमाके से दहल उठा अफगानिस्तान, काबुल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

काबुल, 18 फरवरी (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी में बृहस्पतिवार को हुए बम धमाके में काबुल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों की मौत हो गई। यह बम उस कार में लगाया गया था जिसमें वे सवार थे।

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने कहा कि यह हमला दोपहर को विश्वविद्यालय के पास ही हुआ। हालांकि, किसी समूह ने तत्काल बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में मारे गए मुबाशेर मुस्लिमयार और मारूफ रसिख विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन केंद्र में पढ़ाते थे।

Read More News:  33 जर्जर सरकारी विद्यालयों पर चलाया जाएगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया आदेश

दो साल पहले मुबाशेर को विश्वविद्यालय छात्रों के बीच इस्लामिक स्टेट की आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में अफगान खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, आरोप साबित नहीं होने के चलते बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।

Read More News: लाल गैंग… नई करवट,नए इलाके! आखिर नक्सलियों ने पत्रकारों के सीने पर बंदूकें क्यों तानी?

काबुल पुलिस ने कहा कि जांच दल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
 

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को काबुल में यह दूसरा धमाका था। इससे पहले अन्य स्थान पर पुलिस को निशाना बनाकर धमाका किया गया लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।