नेपाल में दो प्रमुख मधेसी पार्टियां आगामी चुनाव से पहले एकजुट हुईं
नेपाल में दो प्रमुख मधेसी पार्टियां आगामी चुनाव से पहले एकजुट हुईं
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 28 दिसंबर (भाषा) नेपाल में पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले दो प्रमुख मधेसी पार्टियों ने रविवार को विलय के अपने फैसले की घोषणा की।
महंत ठाकुर के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) और उपेंद्र यादव के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (एलएसपी) ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर विलय की घोषणा की।
दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि संगठनों के विलय का निर्णय देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करने और संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता को महसूस करने के बाद लिया गया।
दोनों अध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पार्टियों के एकीकरण का निर्णय संघवाद, पहचान, आनुपातिक प्रणाली के आधार पर समावेशिता और सामाजिक न्याय जैसे दूरंदेशी परिवर्तन से संबंधित मुद्दों को समेकित करके एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण की दृष्टि से लिया गया।’’
भाषा संतोष गोला
गोला

Facebook



