विदेशी फिल्म देखना छात्रों को पड़ा भारी, सरेआम दी गई दो नाबालिग को तालिबानी सजा

Two students shot after watching foreign film in North Korea दक्षिण कोरियाई फिल्म देखने पर दो नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 06:30 PM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 06:31 PM IST

Two students shot after watching foreign film : उत्तर कोरिया। तानाशाह किम जोंग उत्तर कोरिया में लगातार अपनी क्रूरता दिखा रहा हैं। इसी संबंध में अब एक चौकानें वाली रिपोर्ट सामने आई है।

Read more: Mahila Udyami Yojana: महिलाओं को 10 लाख रुपये का देती है ये राज्य सरकार, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ 

बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में दक्षिण कोरियाई फिल्म देखने पर दो नाबालिग बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिन नाबालिगों की गोली मारकर हत्या की गई है, उनकी उम्र 16 से 17 साल के करीब होने का अनुमान है।

Read more: Suzuki ने लॉन्च किया टेक्नोलॉजी वाला ये धांसू स्कूटर, इसकी खासियत जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’! कीमत बस इतनी 

Two students shot after watching foreign film : दोनों नाबालिग अक्टूबर की शुरुआत में उत्तर कोरिया के रयांगगैंग प्रांत के एक हाई स्कूल में मिले, जहां उन्होंने कई कोरियाई और अमेरिकी नाटक शो देखे। उत्तर कोरियाई सरकार को जैसे ही इस बात की खबर लगी वैसे ही दोनों नाबालिगों को जनता के सामने लाया गया और फिर सरेआम गोली मार दी गई।