न्यूयॉर्क के दो शीर्ष सांसदों ने गवर्नर कुओमो से समर्थन वापस लिया

न्यूयॉर्क के दो शीर्ष सांसदों ने गवर्नर कुओमो से समर्थन वापस लिया

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

न्यूयॉर्क, आठ मार्च (एपी) अमेरिका की न्यूयॉर्क विधायिका के दो शीर्ष डेमोक्रेटिक सदस्यों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो से रविवार को समर्थन वापस ले लिया। कुओमो पर नर्सिंग होम में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या वास्तविकता से कम बताने का भी आरोप है।

सीनेट में बहुमत की नेता एंड्रिया स्टीवर्ट-कजन्स राज्य में पहली ऐसी डेमोक्रेटिक नेता हैं, जिन्होंने कहा कि तीन बार गवर्नर चुने गए कुओमो को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। असेम्बली के स्पीकर कार्ल हीस्टी ने कुओमो के इस्तीफे की मांग तो नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘गवर्नर को अब गंभीरता से इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या वह न्यूयॉर्क के लोगों की आवश्यकता को प्रभावी तरीके से पूरा कर सकते हैं।’’

कुओमो के लिए काम करने वाली दो महिलाओं ने गवर्नर पर अनुचित व्यवहार करने का शनिवार को सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया था।

स्टीवर्ट कजन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हर रोज एक नई बात सामने आ रही है, जिससे सरकार का काम प्रभावित हो रहा है। न्यूयॉर्क अब भी महामारी से जूझ रहा है और इसके सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव झेल रहा है। हमें रोजाना पैदा हो रहे भटकाव के बिना काम करने की आवश्यकता है। राज्य के गवर्नर कुओमो को इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

स्टीवर्ट कजन्स के इस बयान से पहले रविवार को कुओमो ने कहा था कि उनका इस्तीफा देना ‘अलोकतांत्रिक’ होगा।

एपी सिम्मी मानसी

मानसी