अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अफगानिस्तान यात्रा पर काबुल पहुंचे

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अफगानिस्तान यात्रा पर काबुल पहुंचे

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

काबुल, 21 मार्च (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पेंटागन प्रमुख के तौर रविवार को अपनी पहली अफगानिस्तान यात्रा पर काबुल पहुंचे । उनकी यह यात्रा इन सवालों के बीच हो रही है कि अमेरिकी सैनिक कब तक अफगानिस्तान में बने रहेंगे।

सरकारी ‘रेडियो एंड टेलीविजन अफगानिस्तान’ एवं लोकप्रिय ‘टोलो टेलीविजन’ ने ऑस्टिन के भारत से काबुल पहुंचने की खबर दी। वह राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत वरिष्ठ अफगान अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह ‘एबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा था कि अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी की एक मई की समय सीमा को पूरा करना अमेरिका के लिए ‘कठिन’ होगा। लेकिन उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन एवं तालिबान के बीच सहमति से बनी यह समय सीमा यदि बढ़ायी जाती है तो यह ‘अधिक लंबी’ नहीं होगी।

उधर, तालिबान ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि अमेरिका समय सीमा पर खरा नहीं उतरता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

ऑस्टिन का गनी, नवनियुक्त कार्यवाहक रक्षा मंत्री एवं सेना प्रमुख जनरल यासिन जिया से मिलने का कार्यक्रम है । अमेरिका ट्रंप प्रशासन के दौरान पिछले साल तालिबान के साथ हुए करार की समीक्षा कर रहा है।

गनी को इसी माह के प्रारंभ में लिखे पत्र में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति कायम करना बहुत जरूरी है एवं सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि अमेरिका और नाटो सैन्यबल हट जाते हैं तो तालिबान तुरंत क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा।

एपी राजकुमार नीरज

नीरज