यूएई के राष्ट्रपति अल नाहयान पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे
यूएई के राष्ट्रपति अल नाहयान पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद, 26 दिसंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे।
एक दिवसीय यात्रा पर आए अल नाहयान की प्रधानमंत्री शहबाज ने नूर खान एयरबेस पर अगवानी की। इससे पहले वह इस साल जनवरी में निजी यात्रा पर पाकिस्तान आए थे।
पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने अल नाहयान के विमान को पारंपरिक हवाई सलामी दी और जब वह पाकिस्तानी वायुक्षेत्र में पहुंचा तो उसके साथ-साथ उड़ते रहे।
विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार यह अल नाहयान की पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा है। अल नाहयान एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे हैं।
बयान में कहा गया है कि अबूधाबी के शासक अल नाहयान प्रधानमंत्री शहबाज के साथ दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा और द्विपक्षीय हितों से संबंधित क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
यूएई पाकिस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। यूएई के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों पाकिस्तानी काम करते हैं। दोनों देश रक्षा, ऊर्जा और निवेश परियोजनाओं में सहयोग करते हैं, और यूएई अक्सर पाकिस्तान को वित्तीय व मानवीय मदद प्रदान करता है।
इस वर्ष अप्रैल में, पाकिस्तान और यूएई ने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे।
भाषा
जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



