ब्रिटेन की अदालत ने गायक क्रिस ब्राउन को हिरासत में रखने का आदेश दिया

ब्रिटेन की अदालत ने गायक क्रिस ब्राउन को हिरासत में रखने का आदेश दिया

ब्रिटेन की अदालत ने गायक क्रिस ब्राउन को हिरासत में रखने का आदेश दिया
Modified Date: May 16, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: May 16, 2025 8:10 pm IST

लंदन, 16 मई (एपी) ग्रैमी विजेता गायक क्रिस ब्राउन को शुक्रवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश होने के बाद हिरासत में रखने का आदेश दिया गया। उन पर 2023 में लंदन के एक नाइट क्लब में एक संगीत निर्माता को बोतल से पीटने का आरोप है।

ब्राउन (36) पर ‘मैनचेस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट’ में गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कोई दलील नहीं दी।

अभियोजक हन्ना निकोल्स ने कहा कि अपराध ‘बेहद गंभीर’ था और ब्राउन ने 19 फरवरी, 2023 को लंदन के मेफेयर इलाके में टेप नाइट क्लब में निर्माता अबे डियाव पर कई बार बोतल से हमला किया था। घटना के समय ब्राउन ब्रिटेन की यात्रा पर थे।

 ⁠

निकोलस ने बताया कि इसके बाद ब्राउन ने डियाव का पीछा किया और उसे लात-घूंसों से मारा। हमले की यह घटना लोगों से भरे क्लब के सामने लगे एक निगरानी कैमरे में कैद हो गयी।

ब्राउन को मैनचेस्टर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

उनका मामला लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्हें 13 जून को पेश होना है।

ब्राउन के प्रतिनिधि ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया।

एपी शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में