ब्रिटेन : भारतीय मिशन ने नस्लवादी हमलों पर आयरलैंड के मानवाधिकार समूह के समर्थन का स्वागत किया
ब्रिटेन : भारतीय मिशन ने नस्लवादी हमलों पर आयरलैंड के मानवाधिकार समूह के समर्थन का स्वागत किया
(अदिति खन्ना)
लंदन, 12 सितंबर (भाषा) आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा ने देश में भारतीयों को निशाना बनाकर हाल में किये गये नस्लवादी हमलों पर आयरिश मानवाधिकार और समानता आयोग (आईएचआरईसी) के साथ “बहुत सकारात्मक” बातचीत का स्वागत किया है।
इस सप्ताह के शुरू में मिश्रा ने आईएचआरईसी के मुख्य आयुक्त लियाम हेरिक की डबलिन स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक बैठक में मेजबानी की थी। इस बैठक में आयरलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया था।
यह बैठक पिछले महीने जारी दूतावास के परामर्श के बाद हुई। बैठक में उन्होंने भारतीय नागरिकों से नस्ली भेदभाव से प्रेरित कई हमलों के बाद ‘अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने’ का आग्रह किया।
डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘ राजदूत अखिलेश मिश्रा को आज सुबह आयरिश मानवाधिकार एवं समानता आयोग के मुख्य आयुक्त लियाम हेरिक के साथ बहुत ही सकारात्मक बातचीत करके प्रसन्नता हुई। उन्होंने आयरलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों पर हाल ही में हुए हमलों और आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर चर्चा की।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



