ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ‘पार्टीगेट’ पर जारी करेंगे रिपोर्ट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 'पार्टीगेट' पर जारी करेंगे रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 मई (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बुधवार को अपने आधिकारिक निवास पर पार्टीगेट रिपोर्ट को जारी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सू ग्रे ने तैयार की है।

ग्रे की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अभियान ‘हिलमैन’ के अंतर्गत जांच शुरू की थी। पिछले सप्ताह पूरी हुई इस जांच के आधार पर 83 लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जिनमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, उनकी पत्नी कैरी जॉनसन और ब्रिटिश मंत्री ऋषि सुनक का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि इन सभी पर कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों में पार्टी करने का आरोप है। इस मामले को पार्टीगेट करार दिया गया है।

सू ग्रे की पूरी रिपोर्ट की मूल प्रति जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री जॉनसन इस रिपोर्ट के निष्कर्षों को लेकर संसद को संबोधित कर सकते हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश