ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ने पत्नी संग की “गौ पूजा”, लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : लंदन – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में ‘गौ पूजा’ करते दिख रहे हैं। 42 साल के ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की बेटी हैं। वहीं सुनक के बारे में बात करें तो वह हाल ही में अक्षता मूर्ति के साथ एक गौशाला गए थे और उसी दौरान का ये वीडियो है। इस वीडियो में, दंपति को एक गाय के बगल में खड़ा देखा जा सकता है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 100 फीसदी स्वदेशी तरीके बनकर तैयार है 30 MM की AK-630 HE बुलेट, इस कंपनी को दिया था ऑर्डर

Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : आप देख सकते हैं इस वीडियो की शुरुआत में सुनक पवित्र जल चढ़ाने के बाद हाथ में पीतल का बर्तन लेकर उठते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दंपति के पास खड़े पुजारी फिर उन्हें अगले अनुष्ठान के बारे में बताते हैं। इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि सुनक और उनकी पत्नी दोनों गाय की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाय को रंगों और हाथों के निशान से सजाया गया है।

read more : Asia Cup 2022 : भारत-पाक मैच से पहले मैदान में दिखा दोनों टीमों का अलग अंदाज़, एकसाथ मस्ती करते नजर आए सभी खिलाड़ी 

Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : फिलहाल गौ पूजा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सुनक ने जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए हाल ही में लंदन के बाहरी इलाके में स्थित भक्तिवेदांत मनोर मंदिर का दौरा किया था। उस दौरान सुनक ने प्रार्थना करते हुए अपनी और अपनी पत्नी की तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि ‘वह अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी से पहले भक्तिवेदांत मनोर मंदिर में यह त्योहार मनाने गए।’

Prime Ministerial candidate Rishi Sunak : सुनक के इस्तीफे के बाद कई मंत्रियों पर इसका असर हुआ। इसी से बोरिस जोनसन की पकड़ संगठन पर कमजोर पड़ गई। इसके बाद ही सुनक ने अपनी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश की। 5 सितंबर को अगले प्रधानमंत्री के नतीजे सामने आ सकते हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें