Ukraine Russia War: रूस सेना के 3500 सैनिक मारे गए! यूक्रेन की सेना का बड़ा दावा
सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि रूस अब तक 14 एयरक्राफ़्ट, 8 हेलिकॉप्टर और 102 टैंक खो चुका है। हालाँकि, बीबीसी इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। Ukraine Russia War: 3500 soldiers of the Russian army killed! big claim of ukraine army
Ukraine Russia War
Ukraine Russia War: यूक्रेन सरकार ने कहा है कि रूस के हमले में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि हमले में अब तक 1115 लोग घायल हुए हैं, इनमें 33 बच्चे हैं। यूक्रेन की सेना ने यह दावा भी किया कि हमले में रूस के 3500 सैनिक मारे गए हैं और 200 को बंदी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: सीजेआई ने बार अध्यक्ष को गेंदबाजी कर एससीबीए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि रूस अब तक 14 एयरक्राफ़्ट, 8 हेलिकॉप्टर और 102 टैंक खो चुका है। हालाँकि, बीबीसी इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। रूस ने अभी तक ऐसे किसी नुकसान की जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: कीव में सड़कों पर घमासान शुरू, लोगों से सही जगह पनाह लेने की अपील
ब्रिटेन के एक बड़े रक्षा अधिकारी ने कहा है कि ब्रिटेन और 25 अन्य देशों के बीच यूक्रेन को और मानवीय सहायता या हथियारों की सहायता देने पर सहमति हो गई है। रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र सेनाओं के अंडर सेक्रेटरी हिप्पे ने कहा कि ब्रिटेन अब इन देशों के साथ मिलकर इस बात की व्यवस्था करेगा कि इस सैन्य मदद को कैसे पहुँचाया जाए और यूक्रेन के लोगों के हाथों में सौंपा जाए।

Facebook



