सीजेआई ने बार अध्यक्ष को गेंदबाजी कर एससीबीए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

सीजेआई ने बार अध्यक्ष को गेंदबाजी कर एससीबीए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

सीजेआई ने बार अध्यक्ष को गेंदबाजी कर एससीबीए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 26, 2022 4:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमना ने शनिवार को यहां के एक मैदान में सर्वोच्च न्यायालय बार संघ (एससीबीए) के एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह को गेंदबाजी करके किया।

टूर्नामेंट के लिए यहां बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के क्रिकेट मैदान का दौरा करने से पहले मुख्य न्यायाधीश ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘ भारत में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) विवादों के अधिनिर्णय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन किया था।

यहां जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य न्यायाधीश द्वारा एससीबीए के अध्यक्ष विकास सिंह को प्रतीकात्मक रूप से गेंदबाजी करने के साथ हुई।’’

 ⁠

इसमें कहा गया, ‘‘ तीसरी गेंद फुलटॉस थी जिस पर विकास सिंह मिडविकेट क्षेत्र में कैच हो गये थे।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में