यूक्रेन ने अमेरिकी रक्षा प्रणाली की मदद से रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया |

यूक्रेन ने अमेरिकी रक्षा प्रणाली की मदद से रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया

यूक्रेन ने अमेरिकी रक्षा प्रणाली की मदद से रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया

:   Modified Date:  May 6, 2023 / 04:47 PM IST, Published Date : May 6, 2023/4:47 pm IST

कीव, छह मई (एपी) यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने अमेरिकी ‘पैट्रियट’ रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल करते हुए राजधानी कीव के ऊपर एक रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया।

यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से ‘पैट्रियट’ रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई थी। यह पहली बार है जब यूक्रेन ने रूस की किसी बेहद अत्याधुनिक मिसाइल को मार गिराया है।

यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में किंजल-प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर रात में हुए हमले के दौरान मार गिराया गया।

यह पहली बार था जब यूक्रेन की वायु सेना ने पैट्रियट रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया था।

ओलेशचुक ने लिखा, ‘‘ हां, हमने अनोखे किंजल को मार गिराया। यह कीव क्षेत्र के आसमान में चार मई को रात के समय हमले के दौरान हुआ। ’’

ओलेशचुक ने कहा कि केएच-47 मिसाइल को मिग-31के विमान से रूसी क्षेत्र से दागा गया और पैट्रियट मिसाइल से मार गिराया गया।

किंजल नवीनतम और सबसे उन्नत रूसी हथियारों में से एक है। रूसी सेना का कहना है कि हवा से प्रक्षेपित की जाने वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

एपी रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)