यूक्रेन ने रूस के तेल डिपो को बनाया निशाना

यूक्रेन ने रूस के तेल डिपो को बनाया निशाना

यूक्रेन ने रूस के तेल डिपो को बनाया निशाना
Modified Date: January 10, 2026 / 07:09 pm IST
Published Date: January 10, 2026 7:09 pm IST

कीव, 10 जनवरी (एपी) यूक्रेन के ड्रोन हमले के कारण रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राद क्षेत्र में एक तेल डिपो में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वोल्गोग्राद के गवर्नर ने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर एक पोस्ट में कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पोस्ट में नुकसान का विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन कहा गया है कि डिपो के पास रहने वाले लोगों को निकालना पड़ सकता है।

यूक्रेन द्वारा रूसी ऊर्जा स्थलों पर किए जा रहे लंबी दूरी के ड्रोन हमलों का उद्देश्य मॉस्को को तेल निर्यात से होने वाली आय से वंचित करना है।

 ⁠

रूस द्वारा शुक्रवार की रात यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन और कई मिसाइलों से बमबारी करने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। रूस ने लगभग चार साल से जारी युद्ध में दूसरी बार शक्तिशाली नयी हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसकी सेना ने शुक्रवार को रात भर यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों और ईंधन भंडारण डिपो पर हमले के लिए विमानन, ड्रोन, मिसाइलों और तोपखाने का इस्तेमाल किया।

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, तड़के तक रूस ने यूक्रेन पर 121 ड्रोन और एक इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया।

वायु सेना ने बताया कि 94 ड्रोन नष्ट कर दिए गए।

एपी आशीष देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में