Ukraine's minister pleaded for heavy weapons, said - the situation is worse

यूक्रेन के मंत्री ने भारी हथियार देने की लगाई गुहार, कहा – जितना बता रहे हैं हालात उससे बदतर

Ukraine's minister pleaded for heavy weapons, said - the situation is worse than what they are telling : यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूसी बलों को पीछे हटाने के लिये पश्चिमी देशों से भारी हथियार देने की गुहार लगाई है। विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 27, 2022/4:24 pm IST

कीव : यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूसी बलों को पीछे हटाने के लिये पश्चिमी देशों से भारी हथियार देने की गुहार लगाई है। विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने बृहस्पतिवार रात एक वीडियो ट्वीट की, जिसमें उन्होंने कहा, ”हमें भारी हथियार चाहिये। रूस केवल भारी हथियारों की संख्या के मामले में हमसे बेहतर है। तोपों और रॉकेट लांचर प्रणालियों के बिना हम उन्हें पीछे नहीं हटा पाएंगे।”>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : नहीं पास कर पाई वर्जिनिटी टेस्ट, तो सुहागरात के बाद बहू को ससुराल से भगाया, अब युवती की मां ने किया ये खुलासा 

कुलेबा ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हालात गंभीर हैं, जहां रूसी बलों के हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि लोग जितना बता रहे हैं, हालात उससे भी अधिक बदतर हैं। हमें हथियार चाहिये। यदि आप सचमुच यूक्रेन की फिक्र करते हैं, तो हमें हथियार मुहैया कराइए।”

Read more : अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत 

यूक्रेन के एक स्थानीय गवर्नर ने कहा कि पूर्वी शहर सिविएरोदोनेत्स्क में बीते 24 घंटे में रूसी गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। कोमुशुवाखा गांव में रूसी गोलीबारी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। लुहांस्क क्षेत्र के गर्वनर सेरही हैदाई ने शुक्रवार को टेलीग्राम ऐप पर यह जानकारी दी। वेलिंगटन, न्यूजीलैंड: अमेरिका फिजी में रूसी स्वामित्व वाली 32 करोड़ 50 लाख डॉलर की कंपनी सुपरियाच को कब्जे में लेने की पहले दौर की कानूनी लड़ाई जीत गया है। अब फिजी की शीर्ष अदालत में इस मामले पर सुनवाई होगी।

Read more :  नहीं पास कर पाई वर्जिनिटी टेस्ट, तो सुहागरात के बाद बहू को ससुराल से भगाया, अब युवती की मां ने किया ये खुलासा 

फिजी की एक अदालत ने कंपनी की तरफ से पेश फैजल हनीफ की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी, जिसमें कहा गया था कि रूस कानूनी रूप से कंपनी का मालिक है। कीव, यूक्रेन- अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान के जनरल ने सांसदों को बताया कि स्वीडन और फिनलैंड को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिये किसी भी देश में और अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की जरूरत नहीं है। हालांकि सैन्य जनरल क्रिस्टोफर कैवोली ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि सैन्य अभ्यासों को बढ़ाने और मौके के अनुरूप अमेरिकी सैनिकों की अदला-बदली की संभावना है।