यूक्रेन की संसद ने भ्रष्टाचार-रोधी निगरानी संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने संबंधी कानून को मंजूरी दी

यूक्रेन की संसद ने भ्रष्टाचार-रोधी निगरानी संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने संबंधी कानून को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 04:25 PM IST

कीव, 31 जुलाई (एपी) यूक्रेन की संसद ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा प्रस्तुत उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो देश के दो प्रमुख भ्रष्टाचार-रोधी निगरानी संस्थाओं की स्वतंत्रता को बहाल करता है।

यह विधेयक पिछले सप्ताह जेलेंस्की द्वारा उठाए गए उस विवादास्पद कदम को पलटता है, जिसके कारण भ्रष्टाचार-रोधी निगरानी संस्थाओं की शक्तियों पर अंकुश लगा था और इसका काफी विरोध हुआ था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जेलेंस्की के नये प्रस्ताव को 331 वोट के साथ मंजूरी मिल गई जबकि नौ सांसद अनुपस्थित रहे।

पिछले सप्ताह जेलेंस्की द्वारा भ्रष्टाचार-रोधी संस्थाओं को अभियोजक जनरल की निगरानी में रखने के कदम से यूक्रेन, यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूहों ने भारी विरोध दर्ज कराया था।

इससे यह आशंका पैदा हो गई कि सरकार जांच में हस्तक्षेप कर सकती है और संभवतः अपने समर्थकों को जांच से बचा सकती है।

एपी शफीक देवेंद्र

देवेंद्र