Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali || मौलाना कासिफ अली की हत्या

Maulana Kashif Ali Murder: फिर किसी ‘अज्ञात’ हमलावर ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को किया ढेर.. रिश्ते में हाफिज सईद का साला था मौलाना कासिफ

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक कई आतंकियों या आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में अज्ञात हमलावरों ने इन आतंकियों को निशाना बनाया है।

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2025 / 11:31 AM IST
,
Published Date: February 17, 2025 11:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • अज्ञात हमलावर ने लश्कर कमांडर मौलाना कासिफ अली को गोलियों से भूना
  • खैबर पख्तूनख्वा में हाफिज सईद के साले की हत्या, लश्कर में मचा हड़कंप
  • संगठन में था बड़ा ओहदा, युवाओं के ब्रेनवॉश की थी जिम्मेदारी

Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में भारत विरोधी आतंकियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एक बार फिर से एक ‘अज्ञात हमलावर’ ने कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद के साले मौलाना कासिफ अली को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने अंजाम दिया। बंदूकधारी हमलावरों ने मौलाना कासिफ अली के सिर पर कई राउंड फायर किए और तुरंत मौके से फरार हो गए। इस हत्या के बाद लश्कर-ए-तैयबा में हड़कंप मच गया है। संगठन ने पाकिस्तानी पुलिस और सेना से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पाकिस्तान में इस घटना को लेकर चर्चा है कि हो सकता है कि इस हमले को भारत ने अंजाम दिया हो। हालांकि, इस पूरी वारदात पर अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कौन था मौलाना कासिफ अली?

Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौलाना कासिफ अली आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक महत्वपूर्ण कमांडर था। वह हाफिज सईद का साला था, इसलिए संगठन में उसे ऊंचा पद मिला हुआ था। मौलाना कासिफ का पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन पीएमएमएल से भी संपर्क था। वह संगठन में युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार करता था। इसके अलावा, वह नए आतंकियों को उग्रवादी विचारधारा के बारे में प्रशिक्षण भी देता था।

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक कई आतंकियों या आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में अज्ञात हमलावरों ने इन आतंकियों को निशाना बनाया है। मारे गए अधिकतर आतंकी भारत के लिए वांटेड थे। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि ये हत्याएं भारत की गुप्त रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं, हालांकि अब तक किसी भी हत्या का सीधा संबंध भारत से साबित नहीं हुआ है।

1. मौलाना कासिफ अली कौन था?

मौलाना कासिफ अली लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर था और भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय था। वह आतंकी हाफिज सईद का साला था और युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड़ने में शामिल था।

2. मौलाना कासिफ अली की हत्या कहां हुई?

उसकी हत्या पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई।

3. क्या इस हत्या के पीछे भारत का हाथ है?

हालांकि पाकिस्तान में इस घटना को लेकर भारत पर शक जताया जा रहा है, लेकिन इस दावे की पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं मिला है।

4. क्या पाकिस्तान सरकार ने इस हत्या पर कोई बयान दिया है?

अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से इस हत्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

5. क्या पाकिस्तान में पहले भी आतंकियों की इस तरह हत्या हुई है?

हाँ, पाकिस्तान में पहले भी कई भारत विरोधी आतंकियों की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की जा चुकी है, जिनमें कई भारत के लिए वांटेड थे।
 
Flowers