Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali || Image- Megh Updates X
Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में भारत विरोधी आतंकियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एक बार फिर से एक ‘अज्ञात हमलावर’ ने कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर और भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद के साले मौलाना कासिफ अली को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।
सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने अंजाम दिया। बंदूकधारी हमलावरों ने मौलाना कासिफ अली के सिर पर कई राउंड फायर किए और तुरंत मौके से फरार हो गए। इस हत्या के बाद लश्कर-ए-तैयबा में हड़कंप मच गया है। संगठन ने पाकिस्तानी पुलिस और सेना से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पाकिस्तान में इस घटना को लेकर चर्चा है कि हो सकता है कि इस हमले को भारत ने अंजाम दिया हो। हालांकि, इस पूरी वारदात पर अब तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Unknown Gunman killed LET terrorist Maulana Kashif Ali: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौलाना कासिफ अली आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक महत्वपूर्ण कमांडर था। वह हाफिज सईद का साला था, इसलिए संगठन में उसे ऊंचा पद मिला हुआ था। मौलाना कासिफ का पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन पीएमएमएल से भी संपर्क था। वह संगठन में युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार करता था। इसके अलावा, वह नए आतंकियों को उग्रवादी विचारधारा के बारे में प्रशिक्षण भी देता था।
Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक कई आतंकियों या आतंकी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में अज्ञात हमलावरों ने इन आतंकियों को निशाना बनाया है। मारे गए अधिकतर आतंकी भारत के लिए वांटेड थे। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि ये हत्याएं भारत की गुप्त रणनीति का हिस्सा हो सकती हैं, हालांकि अब तक किसी भी हत्या का सीधा संबंध भारत से साबित नहीं हुआ है।
Pakistan
Salafi cleric Molana Kashif Ali was assassinated by unknown gunmen in Swabi district of Khyber Pakhtunkhwa province yesterday outside his house.
His funeral prayers were held today in his village Shewa. pic.twitter.com/BFnlKJ9hhe— Ibn Sufyan (@IbnSufyan313) February 16, 2025
Founder member of Terrorist organisation Lashker-E-Taiba and brother in law of India’s most wanted terrorist Hafiz Saeed, Maulana Kashif Ali shot dead by UNKNOWN gunmen in Swabi, Pakistan.
Lashkar-e-Taiba requests Pakistan to arrest the ‘unknown gunmen’ pic.twitter.com/aogch4X0V7
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 17, 2025