यूक्रेन शांति वार्ता के एक अन्य दौर के लिए अमेरिक के राजदूत बर्लिन पहुंचे

यूक्रेन शांति वार्ता के एक अन्य दौर के लिए अमेरिक के राजदूत बर्लिन पहुंचे

यूक्रेन शांति वार्ता के एक अन्य दौर के लिए अमेरिक के राजदूत बर्लिन पहुंचे
Modified Date: December 14, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: December 14, 2025 4:45 pm IST

बर्लिन, 14 दिसंबर (एपी) यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता कराने को लेकर वार्ता के एक अन्य दौर के लिए अमेरिका के राजदूत रविवार सुबह बर्लिन पहुंचे। जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के एक फोटोग्राफर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर को बर्लिन में देखा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन, अमेरिका और यूरोपीय अधिकारी आने वाले दिनों में बर्लिन में कई बैठकें करेंगे।

जेलेंस्की ने शनिवार देर रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप के दूतों से मिलूंगा और साथ ही हमारे यूरोपीय साझेदारों और कई नेताओं के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए एक राजनीतिक समझौते पर बैठकें होंगी।”

ट्रंप, रूस से युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए कह रहे हैं और समझौते पर सहमति बनने में हो रही देरी से लगातार परेशान हो रहे हैं।

 ⁠

वाशिंगटन कई महीनों से दोनों पक्षों की मांगों को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है।

संभावित समझौतों की तलाश में कई बड़ी बाधाएं आई हैं, जिनमें यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र पर नियंत्रण और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी शामिल है।

पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र पर रूस की सेना का कब्जा है।

जेलेंस्की ने कहा, “इस समय अवसर बहुत बड़ा है और यह हमारे हर शहर, हमारे हर समुदाय के लिए मायने रखता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि यूक्रेन में शांति हो और एक गारंटी मिले कि रूस तीसरी बार यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा।”

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से दोनेत्स्क क्षेत्र के उस हिस्से से अपनी सेना वापस बुलाने की मांग की, जो अब भी यूक्रेनी सैनिकों के नियंत्रण में है।

पुतिन ने इसके अलावा यूक्रेन से नाटो में शामिल होने के प्रयास को छोड़ने की भी मांग की लेकिन कीव ने इन मांगों को खारिज कर दिया।

एपी जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में