अमेरिकी राजदूत को रूस की जेल में बंद पत्रकार इवान गेर्शकोविच से मिलने की अनुमति मिली |

अमेरिकी राजदूत को रूस की जेल में बंद पत्रकार इवान गेर्शकोविच से मिलने की अनुमति मिली

अमेरिकी राजदूत को रूस की जेल में बंद पत्रकार इवान गेर्शकोविच से मिलने की अनुमति मिली

:   Modified Date:  July 4, 2023 / 09:58 AM IST, Published Date : July 4, 2023/9:58 am IST

मॉस्को, चार जुलाई (एपी) अमेरिका की राजदूत लिन ट्रेसी को सोमवार को जासूसी के आरोप में मार्च से रूस की जेल में बंद ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के पत्रकार इवान गेर्शकोविच से मिलने की अनुमति दी गई।

अमेरिकी दूतावास ने सोमवार की यात्रा की पुष्टि की लेकिन तत्काल इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।

ट्रेसी ने आखिरी बार अप्रैल में गेर्शकोविच से मुलाकात की थी।

अमेरिकी नागरिक को मार्च के अंत में तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह ‘रिपोर्टिंग’ के लिए रूस आए थे। मॉस्को की एक अदालत ने पिछले महीने उन्हें 30 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था। बचाव पक्ष के वकीलों ने इस फैसले को चुनौती दी है।

गेर्शकोविच (31) को मॉस्को की लेफोर्टोवो जेल में रखा गया है, जो अपनी कठोर परिस्थितियों के लिए कुख्यात है।

वह सितंबर 1986 के बाद से रूस में जासूसी के आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी पत्रकार हैं। 1986 में निकोलस डैनिलॉफ पर जासूसी के आरोप लगाए गए थे। डैनिलॉफ को हालांकि 20 दिन बाद रिहा कर दिया गया था। डैनिलॉफ की रिहाई के बदले में अमेरिका ने सोवियत संघ के संयुक्त राष्ट्र मिशन के उस कर्मचारी को रिहा किया था, जिसे संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

एपी निहारिका प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers