अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यक्रम के लिए दो अरब डॉलर देने की घोषणा की

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यक्रम के लिए दो अरब डॉलर देने की घोषणा की

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यक्रम के लिए दो अरब डॉलर देने की घोषणा की
Modified Date: December 29, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: December 29, 2025 1:25 pm IST

जिनेवा, 29 दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से, अमेरिकी विदेशी सहायता में लगातार कटौती किए जाने और नयी आर्थिक परिस्थितियों में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को ‘परिस्थितियों के अनुसार ढलने, खुद को सीमित करने या समाप्त होने’ की चेतावनी दिए जाने के बीच सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए दो अरब डॉलर देने की घोषणा की गई।

यह धनराशि अमेरिका की ओर से अतीत में दिए गए योगदान की तुलना में बेहद कम है लेकिन प्रशासन यह मानता है कि यह धनराशि उतनी कम नहीं है और अमेरिका को मानवीय कार्यों के लिए दुनिया के सबसे बड़े दानदाता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने में सक्षम बनाएगी।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, यह दो अरब डालर संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रमों के लिए पारंपरिक मानवीय सहायता का एक छोटा सा हिस्सा है, जो हाल के वर्षों में वार्षिक रूप से 17 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

 ⁠

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इनमें से आठ से 10 अरब डॉलर स्वैच्छिक योगदान के रूप में है। इसके अलावा अमेरिका अपनी संयुक्त राष्ट्र सदस्यता से संबंधित वार्षिक शुल्क के रूप में भी अरबों डॉलर का भुगतान करता है।

आलोचकों का कहना है कि पश्चिमी देशों की सहायता में कटौती से लाखों लोग भूख, विस्थापन या बीमारी की ओर धकेल दिए गए हैं।

एपी

शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में