ढाका, 30 जनवरी (भाषा) अमेरिका ने शुक्रवार को बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया, जिसमें उनसे सतर्क रहने और भीड़ से बचने को कहा गया, क्योंकि चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं।
बांग्लादेश स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक परामर्श में अपने नागरिकों को प्रदर्शनों से दूर रहने और किसी भी बड़े जमावड़े के आसपास सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।
बांग्लादेश में 12 फरवरी को संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
सुरक्षा अलर्ट में कहा गया, ‘‘चुनाव अवधि के दौरान, राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों जैसे कि चर्च, मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक महत्व के स्थानों को निशाना बनाया जा सकता है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शन या रैलियां भी टकराव का रूप ले सकती हैं तथा हिंसा में तब्दील हो सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से दूर रहना चाहिए और किसी भी बड़े जमावड़े के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।’’
बांग्लादेश सरकार ने 10 फरवरी से मोटरसाइकिलों और 11 और 12 फरवरी को सभी प्रकार के परिवहन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
शुक्रवार को बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत ब्रेंट टी क्रिस्टेंसन ने जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफीकुर रहमान से मुलाकात की और आगामी चुनाव पर चर्चा की।
बैठक के बाद राजदूत ने कहा, ‘‘आज की हमारी बैठक में, मैंने आगामी चुनावों पर जमात के अमीर डॉ. शफीकुर रहमान के विचार सुने। अमेरिका साझा शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए सभी बांग्लादेशी राजनीतिक दलों के साथ काम करने के लिए तत्पर है।’’
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश