गाजा में अमेरिका समर्थित सहायता कंपनी अपना परिचालन बंद करेगी
गाजा में अमेरिका समर्थित सहायता कंपनी अपना परिचालन बंद करेगी
यरुशलम, 24 नवंबर (एपी) गाजा को सहायता प्रदान करने वाली अमेरिका और इजराइल द्वारा समर्थित एक विवादास्पद कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह अपना परिचालन पूरी तरह बंद कर देगी।
‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ (जीएचएफ) ने छह हफ्ते पहले गाजा में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद वितरण केंद्र पहले ही बंद कर दिए थे। फाउंडेशन ने सोमवार को कहा कि वह पूरी तरह से परिचालन बंद कर देगा।
जीएचएफ के निदेशक जॉन एक्री ने एक बयान में कहा, ‘‘हम गाजावासियों तक सहायता पहुंचाने का एक बेहतर तरीका दिखाने के अपने मिशन में सफल रहे हैं।’’
एपी सुरेश माधव
माधव

Facebook



