वाशिंगटन, 21 मई (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘एयर फोर्स वन’ के रूप में उपयोग करने के लिए कतर से उपहार में दिया गया बोइंग-747 विमान स्वीकार कर लिया है। पेंटागन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय (पेंटागन) के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा कि रक्षा विभाग विमान पर ‘‘उचित सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा’’ ताकि इसे राष्ट्रपति द्वारा उपयोग के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विमान को ‘‘सभी संघीय नियमों और विनियमों के अनुसार’’ स्वीकार किया गया है।
एपी शफीक संतोष
संतोष