सैन पेड्रो सुला (होंडुरास), 20 मई (एपी) अमेरिका ने होंडुरास और कोलंबिया के 68 प्रवासियों को सोमवार को उनके देश वापस भेज दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि ये लोग अपनी मर्जी से वापस गए हैं और उनकी यात्रा का खर्च सरकार ने वहन किया है।
उत्तरी होंडुरस के शहर सैन पेड्रो सुला में 19 बच्चों सहित 38 नागरिक चार्टर विमान से उतरे। इन लोगों के पास अमेरिकी सरकार की ओर से दिए गए 1,000 अमेरिकी डॉलर के डेबिट कार्ड थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्वासन में तेजी लाने का वादा किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्व-निर्वासन प्रस्ताव केवल वे प्रवासी ही मानेंगे जो पहले से ही वतन वापसी पर विचार कर रहे हैं।
तेगुसिगाल्पा के केविन एंटोनियो पोसादास तीन वर्षों से ह्यूस्टन में रह रहे थे और जब ट्रंप प्रशासन ने स्व-निर्वासन प्रस्ताव की घोषणा की उस वक्त वे होंडुरास लौटने पर विचार कर रहे थे।
पोसादास ने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार और अपनी मां से मिलना चाहता था।’’ उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया आसान थी।
उन्होंने कहा, ‘‘आप बस (सीबीपी होम ऐप के जरिए) आवेदन करें और तीन दिन में आपको यह मिल जाएगा। यह उड़ान ह्यूस्टन से सोमवार सुबह ही रवाना हो गई। यह अच्छा है क्योंकि अगर आप जाने का इरादा रखते हैं तो आप उड़ान में आने वाला खर्च बचा सकते हैं।’’
अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने सोमवार की उड़ान के संबंध में कहा, ‘‘यदि आप अवैध रूप से यहां हैं तो घर लौटने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए सीबीपी होम ऐप का उपयोग करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा, गिरफ्तार किया जाएगा, निर्वासन किया जाएगा और आपको कभी भी वापस नहीं आने दिया जाएगा।’’
अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार 26 प्रवासी कोलंबिया लौट रहे हैं।
एक अधिकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक होंडुरस के लगभग 13,500 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया है जबकि 2024 तक यह आंकड़ा 15,000 से अधिक था।
एपी शोभना सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)