वेनेजुएला में अमेरिकी दूतावास फिर से खोलने की तैयारी

Ads

वेनेजुएला में अमेरिकी दूतावास फिर से खोलने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 08:13 AM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 08:13 AM IST

वाशिंगटन, 28 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने संसद को बताया है कि वह वेनेजुएला में बंद अमेरिकी दूतावास को दोबारा खोलने की दिशा में कदम उठा रहा है। इसके तहत कर्मचारियों की एक टीम वहां भेजी जाएगी, जो सीमित राजनयिक कामकाज संभालेगी।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ को मिले एक पत्र में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कर्मचारी एक अस्थायी परिसर में रहकर काम करेंगे।

इस दौरान मार्च 2019 में बंद किए गए मौजूदा दूतावास परिसर को आवश्यक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

इस माह की शुरुआत में अमेरिका ने एक सैन्य अभियान के तहत तेल समृद्ध वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था।

अमेरिका ने मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने का लगातार आरोप लगाने के बाद वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर यह सैन्य हमला किया था। हालांकि मादुरो ने इन आरोपों का कड़े शब्दों में खंडन किया है।

एपी खारी सुरभि

सुरभि