पार्ल (दक्षिण अफ्रीका), 28 जनवरी (एपी) कप्तान एडन मार्क्रम की 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां खेले गए तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 173 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 17.5 ओवर में एक विकेट पर 176 रन बनाकर 13 गेंद शेष रहते हुए ही जीत हासिल कर ली।
मार्क्रम ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (44) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े और रयान रिकेल्टन (नाबाद 40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी की।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने दो-दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। हेटमायर और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 29) ने छठे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।
दूसरा मैच गुरुवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
भाषा
पंत
पंत