गुब्बारे के अवैध प्रवेश मामले में चीनी संस्थाओं पर कार्रवाई की संभावना तलाश रहा अमेरिका

गुब्बारे के अवैध प्रवेश मामले में चीनी संस्थाओं पर कार्रवाई की संभावना तलाश रहा अमेरिका

  •  
  • Publish Date - February 9, 2023 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 9, 2023 / 09:00 PM IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, नौ फरवरी (भाषा) अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र में गुब्बारे के अवैध प्रवेश का समर्थन करने वाली चीनी सेना से जुड़ी चीन की संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाएं तलाश करेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक विशाल गुब्बारा 30 जनवरी को मोंटाना में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद कई दिनों तक महाद्वीपीय अमेरिका के ऊपर उड़ता रहा था। अमेरिकी सेना ने अमेरिका के संवेदनशील प्रतिष्ठानों के ऊपर मंडरा रहे चीनी निगरानी गुब्बारे को गिरा दिया था।

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि चीन ने इन निगरानी गुब्बारों को पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में उड़ाया है। बाइडन प्रशासन इसके बारे में सीधे (प्रभावित) देशों से संपर्क कर रहा है।’’

नाम नहीं छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि चीन ने इन गुब्बारों का उपयोग निगरानी के लिए किया था।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों से पता चलता है कि ये गुब्बारे खुफिया सिग्नल को एकत्र करने में सक्षम थे।

वहीं, चीन ने दावा किया है कि यह मौसम विज्ञान अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला गुब्बारा था।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश