सान जुआन (प्यूर्टो रिको), 23 जनवरी (एपी) अमेरिका ने हैती की अंतरिम परिषद को चेतावनी दी है कि यदि देश की सरकार में ऐसे बदलाव किए गए, जिनसे अस्थिरता को बढ़ावा मिला, तो वह उचित कार्रवाई करेगा।
यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब पिछले एक दशक में पहली बार चुनाव की दिशा में आगे बढ़ने के लिए इस गैर-निर्वाचित निकाय ‘अंतरिम परिषद’ पर दबाव बढ़ रहा है।
हैती स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक बयान में कहा कि यदि कोई व्यक्ति ऐसे अस्थिरतापूर्ण कदम का समर्थन करता है, जिससे गिरोहों को लाभ होता है, तो अमेरिका इसे अपने, क्षेत्र के और हैती की जनता के हितों के खिलाफ मानेगा और उसके अनुसार कार्रवाई करेगा।
दूतावास ने कहा कि इस तरह का कोई भी कदम हैती में “न्यूनतम स्तर की सुरक्षा और स्थिरता” स्थापित करने के प्रयासों को कमजोर करेगा।
देश में गिरोह हिंसा लगातार बढ़ रही है और गरीबी गहराती जा रही है।
यह बयान ऐसे समय आया है, जब परिषद के कुछ सदस्यों तथा प्रधानमंत्री एलिक्स डिडिए फिस-एमे के बीच मतभेद बताए जा रहे हैं। हालांकि इसके कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सके हैं। परिषद ने बुधवार को बंद कमरे में बैठक की और बृहस्पतिवार को फिर बैठक हुई।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पश्चिमी गोलार्ध मामलों के ब्यूरो ने बृहस्पतिवार रात ‘एक्स’ पर कहा कि हैती की दीर्घकालिक अस्थिरता “भ्रष्ट हैती नेताओं” का परिणाम है, जो गिरोहों और अन्य सशस्त्र समूहों का उपयोग कर सड़कों पर अराजकता फैलाते हैं और फिर उसी अराजकता को कम करने के नाम पर सरकार में भूमिका की मांग करते हैं।
ब्यूरो ने कहा कि वास्तविक स्थिरता तब आएगी, जब राजनीतिक नेताओं को सत्ता मतदाताओं के समर्थन से मिलेगी, न कि अराजकता फैलाने की उनकी क्षमता से। बयान में कहा गया कि परिषद के वे सदस्य, जिन्होंने इस रास्ते को अपनाया है, देशभक्त नहीं बल्कि उन गिरोहों की तरह अपराधी हैं, जिनके साथ वे साठगांठ करते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकते। वहीं, मतदान अधिकार रखने वाले परिषद के सात सदस्यों ने भी टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।
इस बीच, परिषद प्रमुख लॉरां सेंट-सिर ने एक बयान में कहा कि वह सात फरवरी से पहले सरकार की स्थिरता को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का विरोध करते हैं। सात फरवरी को परिषद के अस्थायी रूप से कामकाज छोड़ने की योजना है।
उन्होंने कहा कि हैती एकतरफा फैसले या अल्पकालिक राजनीतिक गणनाओं का जोखिम नहीं उठा सकता, जो राज्य की स्थिरता, निरंतरता और पहले से ही संकटग्रस्त जनता के कल्याण को नुकसान पहुंचाएं।
हैती में यह राजनीतिक उथल-पुथल का ताजा अध्याय है, जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 में तत्कालीन निर्वाचित राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की उनके आवास पर हत्या के बाद हुई थी।
एपी मनीषा वैभव
वैभव