हवाई में रनवे से आगे निकले विमान से अमेरिकी नौसेना ने ईंधन निकाला

हवाई में रनवे से आगे निकले विमान से अमेरिकी नौसेना ने ईंधन निकाला

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 12:29 PM IST

केनयोही बे (अमेरिका), 28 नवंबर (एपी) अमेरिका नौसेना ने सोमवार को कहा कि हवाई के रनवे से बाहर निकलकर पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील खाड़ी में उतरे एक बड़े विमान से उसने लगभग सारा ईंधन निकाल दिया है।

सेना ने कहा कि अभी यह नहीं बताया जा सकता कि विमान को पानी से बाहर कब तक निकाला जाएगा।

रियर एडमिरल केविन लेनॉक्स ने कहा कि पी-8ए में अनुमानित 2,000 गैलन (7,500 लीटर) ईंधन था।

लेनॉक्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उन टैंकों से जितना भी ईंधन निकल सकता था, टीम ने उसे निकाल लिया है। ईंधन निकालने की यह प्रक्रिया खाड़ी में ईंधन के किसी प्रकार के रिसाव के बिना सफलतापूर्वक पूरी की गई।’’

विमान 20 नवंबर को केनयोही बे में ‘मरीन कॉर्प्स बेस हवाई’ के तट पर उथले पानी में उतरा था। उसमें सवार नौ लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ। बेस होनोलूलू से लगभग 10 मील (16 किलोमीटर) दूर है।

कमांडर मार्क एंडरसन ने कहा कि विमान इस समय रेत पर खड़ा है। वहां कोरल यानी मूंगा भी है लेकिन विमान इस तरह खड़ा है कि उसका पूरा वजन मूंगे पर नहीं है।

केनयोही बे कोरल रीफ यानी मूंगे की चट्टानों के लिए प्रख्यात है। हवाई द्वीप के इस प्राचीन ‘फिश प्वॉइंट’ को ‘‘हैमर हेडेड शार्क’’ के प्रजनन के लिए अनुकूल स्थान माना जाता है।

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा