अमेरिकी संसद भवन में फिर से उपद्रव की बड़ी साजिश, जांच एजेंसियों को हाथ लगे सबूत, बढ़ाई गई सुरक्षा
अमेरिकी संसद भवन में फिर से उपद्रव की बड़ी साजिश, जांच एजेंसियों को हाथ लगे सबूत, बढ़ाई गई सुरक्षा
वाशिंगटन, (भाषा) अमेरिकी संसद भवन परिसर में फिर से उपद्रव करने की साजिश उजागर होने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी।
Read More News: सूचना आयुक्त के खाली पदों पर हुई नियुक्ति, राज्यपाल उइके ने पत्रकार धनवेंद्र जायसवाल और मनोज त्रिवेदी के नाम पर लगाई मुहर
दो महीने पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में उत्पात मचाया था और संसद की कार्यवाही रोकने की कोशिश की थी। उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि की कार्यवाही चल रही थी।
Read More News: फिर किसान भरोसे कांग्रेस! आखिर कब तक किसानों के भरोसे रहेगी कांग्रेस?
‘क्वानोन’ के समर्थकों के वाशिंगटन पहुंचकर उत्पात मचाने से जुड़ी खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। समर्थकों के बीच यह संदेश प्रसारित किया गया कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप चार मार्च को फिर से सत्ता संभालेंगे और डेमोक्रेट नेताओं को पद से हटा देंगे। अमेरिका में 1933 तक राष्ट्रपति चार मार्च को ही शपथ लेते थे। बाद में यह समारोह 20 जनवरी को होने लगा।
Read More News: एक आशिक ऐसा भी! गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने उसी के घर में डाल दिया डाका, जानिए पूरा मामला
सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के मुताबिक सरकार विरोधी मीलिशिया समूह ‘थ्री परसेंटर्स’ के सदस्यों के बीच हुई वार्ता से इसका खुलासा हुआ। छह जनवरी को संसद परिसर में उत्पात मचाने वालों में इस समूह के भी सदस्य थे।
यह मामला ऐसे वक्त उजागर हुआ है जब छह जनवरी को हुई घटना से सही से नहीं निपट पाने के लिए संसद में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है। ट्रंप के समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस सही तरह से तैयार नहीं थी। नेशनल गार्ड्स के जवानों को भी मोर्चा संभालने में कई घंटे लग गए। तब तक उपद्रवी इमारत में जबरदस्त तोड़फोड़ कर चुके थे। हिंसा की घटना के कारण जीत की पुष्टि की कार्यवाही भी अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ी थी और सांसदों को उपद्रवियों से बचने के लिए छिपना पड़ा था।
Read More News: मामला Raipur के Queens Club का! आखिर हाउसिंग बोर्ड कब करेगी कार्रवाई? सवालों के घेरे में अधिकारी
कैपिटल पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस विभाग कैपिटल परिसर में उत्पात या सांसदों को किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’
सांसदों को भी बुधवार सुबह इस बारे में अवगत करा दिया गया। संसद के कार्यवाहक सुरक्षा प्रमुख टिमोथी ब्लोजेट ने कहा कि ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि कोई समूह प्रदर्शन के लिए वाशिंगटन आएगा या हिंसक घटनाएं करेगा।
Read More News: वायरल हुआ ड्रग्स पैडलर सम्राट का वीडियो, युवक-युवतियों के साथ डांस करता दिख रहा पैडलर
लेकिन इस परामर्श को फिर से अद्यतन किया गया । ब्लोजेट ने कैपिटल पुलिस को लिखा कि उन्हें नई और चिंताजनक सूचना मिली है। खुफिया जानकारी संकेत दे रही है कि चार से छह मार्च के बीच मिलिशया ग्रुप कैपिटल का रूख कर सकते हैं।
Read More News: कांग्रेस नेता के संरक्षण में चल रहा था जुआ, पुलिस की टीम ने 22 जुआरियों को दबोचा, 2 लाख 89 हजार रुपए जब्त

Facebook



