ट्विटर पर किसी यूजर को ब्लॉक नहीं कर सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्यों
ट्विटर पर किसी यूजर को ब्लॉक नहीं कर सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्यों
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसान माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति अब ट्विटर पर किसी यूजर को ब्लॉक नहीं कर सकेंगे। एक अमेरिकी अदालत के फैसले के मुताबिक ऐसा करना नागरिक के अधिकारों का उल्लंघन होगा जो कि अमेरिकी संविधान के खिलाफ है।
इस मामले में कई ट्विटर यूजर्स ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इनमें कोलंबिया यूनिवर्सिटी के नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीट्यूट और अन्य शामिल है। मैनहटन डिस्ट्रिक्ट जज नाओमी रीइस ने अपने फैसले में कहा कि ट्रंप अगर किसी यूज़र को ब्लॉक करते हैं तो नागरिक के फ्रीडम ऑफ स्पीच (बोलने की स्वतंत्रता) अधिकार का उल्लंघन होगा। संविधान में संशोधन करने से पहले ऐसा करना गलत होगा’।
यह भी पढ़ें : यूनिवर्सिटी का फरमान- 6 इंच की दूरी बनाए रखें छात्र-छात्राएं
इस फैसले पर अभी तक व्हाइट हाउस से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि हमारे सामने एक बड़ा सवाल है कि क्या कोई सार्वजनिक क्षेत्र का व्यक्ति इस तरह पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी व्यक्ति को उसकी राजनीतिक राय देने से रोक सकता है। अगर हम संविधान के हिसाब से देखें तो उसे रोकने का अधिकार नहीं है।
फैसले में कहा गया है कि अगर ट्रंप किसी आलोचक का ट्वीट नहीं देखना चाहते हैं तो वह उसे म्यूट कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें उस व्यक्ति के ट्वीट नहीं दिखेंगे, हालांकि यूजर ट्रंप की प्रोफाइल देख सकता है। जज के अनुसार सभी सार्वजनिक व्यक्तियों को संविधान का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मानहानि केस में मुकेश गुप्ता ने कोर्ट पहुंच दर्ज करवाया बयान
ट्रंप के वकीलों ने यह दलील दी कि शिकायत ट्रंप के राष्ट्रपति वाले ट्विटर अकाउंट की नहीं बल्कि, उनके निजी अकाउंट के बारे में है। ऐसे में यह नियम निजी अकाउंट पर लागू नहीं होता। लेकिन अदालत ने उनका यह तर्क मानने से इंकार कर दिया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



