अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाले वीजा में की कटौती, भारतीयों के वीजा बढ़े

अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाले वीजा में की कटौती, भारतीयों के वीजा बढ़े

  •  
  • Publish Date - May 29, 2017 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

आंतक को समर्थन देने की रणनीति पाकिस्तान पर भारी पड़ती नजर आ रही है। आतंकियों को पनाह देने कारण पाकिस्तान के नागरिकों को वैश्विक स्तर पर अलगाव का सामना करना पड़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तानियों को मिलने वाले अमेरिकी वीजा में 40 फीसदी की गिरावट आई है वहीं इसके उलट भारतीय को मिलने वाले वीजा में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हाल ही में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मार्च और अप्रैल के मुकाबले 2017 के मार्च और अप्रैल महीने में भारतीय को मिलने वाले अमेरिकी वीजे में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ट्रंप प्रशासन के दौरान पाकिस्तानियों को मिलने वाले वीजा में वैसे समय में कटौती की गई हैए जब अमेरिका की प्रतिबंधित सूची में पाकिस्तान शामिल नहीं है। राष्ट्रपति बबने के बाद ट्रंप ने जिन देशों के नागरिकों पर अमेरिका में यात्रा को लेकर प्रतिबंध लगाया थाए उसमें पाकिस्तान शामिल नहीं था।