अमेरिका को ‘मजबूत साझेदार’ भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहिए: निक्की हेली

अमेरिका को ‘मजबूत साझेदार’ भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहिए: निक्की हेली

अमेरिका को ‘मजबूत साझेदार’ भारत से रिश्ते खराब नहीं करना चाहिए: निक्की हेली
Modified Date: August 5, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: August 5, 2025 10:39 pm IST

न्यूयॉर्क, पांच अगस्त (भाषा) रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता निक्की हेली ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को भारत जैसे मजबूत साझेदार के साथ अपने संबंधों को खराब नहीं करना चाहिए और चीन को छूट नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क और रूसी तेल की खरीद को लेकर दिल्ली पर किए गए हमलों के बीच कही।

हेली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन चीन, जो एक विरोधी है और रूसी और ईरानी तेल का नंबर एक खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए शुल्क पर रोक लगा दी गई है।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘चीन को छूट नहीं देनी चाहिए और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करें।’

दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली, ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत थीं और अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतवंशी बनीं।

उन्होंने आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी और पिछले साल मार्च में दौड़ से हट गईं।

हेली का बयान ऐसे वक्त आया है जब ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है और वह अगले 24 घंटों में भारत पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में