अमेरिका ने करीब 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोकी

अमेरिका ने करीब 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोकी

अमेरिका ने करीब 75 देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया रोकी
Modified Date: January 14, 2026 / 11:07 pm IST
Published Date: January 14, 2026 11:07 pm IST

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने लगभग 75 देशों के व्यक्तियों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

यह कदम उन ऐसे प्रवासियों पर नकेल कसने के प्रयासों का हिस्सा है जो सरकार पर बोझ बन सकते हैं।

अमेरिका के विदेश विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक अमेरिका यह सुनिश्चित नहीं कर लेता कि नए अप्रवासी, अमेरिकी लोगों से धन-संसाधन का दोहन नहीं करेंगे।’’

 ⁠

इस प्रतिबंध से सोमालिया, हैती ईरान और इरिट्रिया सहित कई देश प्रभावित हुए हैं, जिनके अप्रवासी अक्सर अमेरिका पहुंचने पर सरकार पर बोझ बन जाते हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि अमेरिकी जनता की उदारता का अब दुरुपयोग न हो। ट्रंप प्रशासन हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेगा।’’

फॉक्स न्यूज डिजिटल द्वारा देखे गए विदेश मंत्रालय के एक ज्ञापन में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विभाग द्वारा जांच और सत्यापन प्रक्रियाओं की पुनर्समीक्षा किए जाने तक मौजूदा कानून के तहत वीजा देने से इनकार किया जाए।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में