अमेरिका ने गाजा के लिए ट्रंप की योजना पर मोदी सहित ‘वैश्विक समर्थन’ को रेखांकित किया

अमेरिका ने गाजा के लिए ट्रंप की योजना पर मोदी सहित 'वैश्विक समर्थन' को रेखांकित किया

अमेरिका ने गाजा के लिए ट्रंप की योजना पर मोदी सहित ‘वैश्विक समर्थन’ को रेखांकित किया
Modified Date: October 2, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: October 2, 2025 7:44 pm IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, दो अक्टूबर (भाषा) अमेरिका ने युद्धग्रस्त गाजा में शांति के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘दूरदर्शी’ योजना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित ‘वैश्विक समर्थन’ का उल्लेख किया है।

राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा में शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। इस पहल को वर्षों के विनाशकारी युद्ध के बाद संभावित निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।

 ⁠

इसमें कहा गया, ‘विभिन्न देशों ने एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी कदम के रूप में इसकी प्रशंसा की है। राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापक रूपरेखा में शत्रुता को तत्काल समाप्त करने, सभी बंधकों को छोड़े जाने, निरंतर मानवीय राहत और गाजा को समृद्धि के केंद्र में बदलने पर जोर दिया गया है।’

बयान में कहा गया कि इस दूरदर्शी योजना का अरब जगत से लेकर पश्चिमी जगत के प्रमुख नेताओं ने समर्थन किया है। बयान में गाजा में संघर्ष समाप्त करने की ट्रंप की योजना पर प्रधानमंत्री मोदी सहित विश्व नेताओं की प्रतिक्रियाओं और टिप्पणियों का उल्लेख किया गया है।

मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘हम गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक योजना का स्वागत करते हैं। यह फलस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल पर एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने तथा शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।’’

बयान में सऊदी अरब, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्किये, कतर और मिस्र के विदेश मंत्रियों के संयुक्त वक्तव्य सहित अन्य विश्व नेताओं की टिप्पणियां भी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा चीन एवं फलस्तीनी प्राधिकरण की टिप्पणी का भी जिक्र है।

सोमवार को घोषित ट्रंप की ‘गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना’ में यह बात शामिल है कि गाजा कट्टरपंथ, आतंक मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा और इसका पुनर्विकास किया जाएगा।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में