अमेरिका ने इज़राइल और फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक का किया स्वागत |

अमेरिका ने इज़राइल और फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक का किया स्वागत

अमेरिका ने इज़राइल और फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक का किया स्वागत

:   Modified Date:  March 20, 2023 / 08:34 AM IST, Published Date : March 20, 2023/8:34 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 20 मार्च (भाषा) अमेरिका ने इज़राइल और फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मिस्र के शर्म अल-शेख शहर में हुई बैठक का स्वागत किया है।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, ‘‘ बैठक करने वालों को एहसास था कि करीब एक दशक से इस स्तर की बैठकें नहीं हुई हैं और ऐसी बैठकें समझ स्थापित करने की दिशा में कारगर साबित हो सकती है, जिससे तनाव कम किया जा सके।’’

वॉटसन ने कहा, ‘‘ हम आज शर्म अल-शेख में इज़राइल और फलस्तीन के वरिष्ठ राजनीतिक व सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक और उसमें स्थापित हुई आपसी समझ का स्वागत करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह इस तरह की दूसरी बैठक थी, जिसमें अमेरिका, मिस्र और जॉर्डन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले जॉर्डन के शहर अकाबा में तीन सप्ताह पहले ऐसी एक बैठक हुई थी।

वॉटसन ने कहा, ‘‘ शुरू होने वाले पाक माह रमज़ान, फसह तथा ईस्टर और आने वाले महीनों में हम ऐसी और चर्चाएं जारी रखने को इच्छुक हैं। ’’

भाषा निहारिका सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)