अमेरिका भविष्य में भी भारत के समक्ष मानवाधिकार का मुद्दा उठाएगा : अधिकारी

अमेरिका भविष्य में भी भारत के समक्ष मानवाधिकार का मुद्दा उठाएगा : अधिकारी

अमेरिका भविष्य में भी भारत के समक्ष मानवाधिकार का मुद्दा उठाएगा : अधिकारी
Modified Date: August 8, 2023 / 08:13 am IST
Published Date: August 8, 2023 8:13 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, आठ अगस्त (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अगले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली की यात्रा करने के मद्देनजर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका पहले भी नियमित रूप से भारत के समक्ष मानवाधिकारों का मुद्दा उठाता रहा है और भविष्य में भी उठाएगा।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उन देशों के साथ नियमित रूप से मानवाधिकार संबंधी चिंताओं को उठाते हैं जिनके साथ हम काम करते हैं, हमने पहले भी भारत के समक्ष इन चिंताओं को उठाया है और हम भविष्य में भी यह करेंगे।’’

 ⁠

मिलर उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या राष्ट्रपति बाइडन भारत की अपनी आगामी यात्रा में उससे ईसाइयों के कथित उत्पीड़न के संबंध में सवाल करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम ईसाइयों के उत्पीड़न का विरोध करते हैं और हम किसी भी धार्मिक समूह के उत्पीड़न का विरोध करते हैं, भले ही यह दुनिया के किसी भी हिस्से में हो।’’

भाषा गोला सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में