अमेरिका गाजा पट्टी में युद्ध-विराम वार्ता को बीच में रोककर वार्ता दल को वापस बुला रहा : ट्रंप के विशेष दूत

अमेरिका गाजा पट्टी में युद्ध-विराम वार्ता को बीच में रोककर वार्ता दल को वापस बुला रहा : ट्रंप के विशेष दूत

अमेरिका गाजा पट्टी में युद्ध-विराम वार्ता को बीच में रोककर वार्ता दल को वापस बुला रहा : ट्रंप के विशेष दूत
Modified Date: July 24, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: July 24, 2025 11:01 pm IST

वाशिंगटन, 24 जुलाई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच युद्ध-विराम को लेकर कतर में हो रही वार्ता को बीच में ही रोक रहा है और अपने वार्ता दल को परामर्श के लिए वापस बुला रहा है।

विटकॉफ ने कहा कि अमेरिका यह कदम इसलिए उठा रहा है, क्योंकि हमास की प्रतिक्रिया “चरमपंथी संगठन में गाजा पट्टी में युद्ध-विराम समझौते पर पहुंचने की इच्छा की कमी को दर्शाती है।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, मध्यस्थों ने काफी प्रयास किया है, लेकिन हमास समन्वय या अच्छी नीयत से काम करता हुआ नहीं नजर आ रहा है। अब हम बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करेंगे और गाजा के लोगों के लिए अधिक स्थिर माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।”

 ⁠

विटकॉफ ने कहा कि यह “शर्म की बात है कि हमास ने स्वार्थी तरीके से काम किया है।” उन्होंने दोहराया कि अमेरिका गाजा पट्टी में युद्ध को समाप्त करने के लिए “प्रतिबद्ध” है।

एपी पारुल आशीष

आशीष


लेखक के बारे में