वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार द्वारा हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को प्रतिबंधित संगठनों से हटाए जाने की कड़ी आलोचन की है। अमेरिकी सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वह जल्द एक कानून बनाकर हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित करे। अमेरिका ने कहा कि इन दोनों संगठनों को इस सूची से हटाया जाना आतंकवाद से मुकाबला करने की फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से की गई इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता के खिलाफ है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि जमात और एफआईएफ से प्रतिबंध हटने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प के तहत आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘जमात और एफआईएफ पर प्रतिबंध को समाप्त करना, एफएटीएफ के साथ आतंकवाद को फंडिंग को रोकने की प्रणाली में कमजोरी पर ध्यान देने के लिए काम करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के विपरीत है’।
यह भी पढ़ें : बड़ा फैसला, 40 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द
बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा लागू एक अध्यादेश के हाल ही में निष्प्रभावी होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। अध्यादेश निष्प्रभावी होने के बाद दोनों संगठनों पर से प्रतिबंध हट गया।
वेब डेस्क, IBC24