वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने नई राजनीतिक हकीकत के बीच स्पष्ट किया अपना रुख

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने नई राजनीतिक हकीकत के बीच स्पष्ट किया अपना रुख

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने नई राजनीतिक हकीकत के बीच स्पष्ट किया अपना रुख
Modified Date: January 16, 2026 / 10:46 am IST
Published Date: January 16, 2026 10:46 am IST

काराकस, 16 जनवरी (एपी) वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने बृहस्पतिवार को देश के नाम अपने पहले संदेश में सरकार के नियंत्रण वाले तेल उद्योग को अधिक विदेशी निवेश के लिए खोलने की वकालत की।

कार्यवाहक राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने वेनेजुएला के कच्चे तेल बिक्री पर नियंत्रण की बात कही है।

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने और सत्ता से हटाए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद पहली बार देश की नई राजनीतिक वास्तविकता के बीच अपना रुख स्पष्ट किया है।

 ⁠

वेनेज़ुएला के प्रतिबंधित तेल उद्योग के पुनर्गठन के अमेरिका के कार्यक्रम के साथ सहयोग करने के दबाव के बीच रोड्रिगेज़ ने कहा कि ‘‘वेनेज़ुएला में एक नई नीति बन रही है।’’

उन्होंने देश के राजनयिकों से आग्रह किया कि वे इस बदलाव के बारे में विदेशी निवेशकों को सूचित करें।

अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि वह वेनेजुएला के तेल राजस्व को नियंत्रित करेगा ताकि इसका वेनेजुएला के लोगों के हित में उपयोग हो सके, न कि भ्रष्टाचार या अन्य कारकों में।

वहीं रोड्रिगेज़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेल बिक्री से प्राप्त धन राष्ट्रीय बजट में जाएगा और इसका उपयोग संकट से जूझ रही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने तथा खराब होते बुनियादी ढांचे की मरम्मत में किया जाएगा। अधिकांश बुनियादी ढांचा पहले के नेता ह्यूगो शावेज़ के शासनकाल में बनाया गया था और हाल के वर्षों में उपेक्षित रहा है।

डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका द्वारा निकोलस मादुरो को पकड़े जाने की खुलकर निंदा की और इसे दोनों देशों के रिश्तों पर एक धब्बा करार दिया।

उन्होंने ऐतिहासिक शत्रुओं के बीच कूटनीतिक संबंधों को फिर से शुरू करने का भी समर्थन किया।

उनका भाषण 44 मिनट का था और जिसका सुर सुलह-समझौते वाला था जो पूर्व के नेताओं के अमेरिका विरोधी, घंटों लंबे भाषणों से काफी अलग था।

इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनके देश की सरकार मादुरो के शासन के दौरान हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करना जारी रखेगी।

उन्होंने ये भाषण ऐसे वक्त में दिए हैं जब वेनेजुएला में विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक प्रस्तुत किया।

बंद कमरे में हुई बैठक के बाद मचाडो ने ‘व्हाइट हाउस’ के द्वार के पास उनका इंतजार कर रहे दर्जनों उत्साहित समर्थकों का अभिवादन किया और कई लोगों से गले मिलीं।

उन्होंने विस्तार से कोई बात बताए बिना कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा कर सकते हैं,’’ जिस पर कुछ लोगों ने ‘‘धन्यवाद, ट्रंप’’ का नारा लगाया।

एपी शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में