कराची यूनिवर्सिटी बम विस्फोट का Live वीडियो, बुर्काधारी इस महिला ने घटना को ऐसे दिया अंजाम, देखें
Karachi Blast Live video : एक बुर्काधारी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है। सामने आए वीडियो में भी इस बात की पुष्टि हुई है
कराची। Karachi Blast Live video: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में बम विस्फोट हुआ है। धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक बुर्काधारी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है। सामने आए वीडियो में भी इस बात की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर निकली 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुर्काधारी महिला वैन के नजदीक आते ही बम का बटन दबाकर खुद भी ब्लास्ट हो जाती है। जिसके बाद खैफनाक मंजर नजर आता है। सिंध प्रांत के कराची शहर में स्थित इस यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस बिल्डिंग के पास धमाका हुआ है। पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को भी इस बारे में अपडेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना: 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, DCGI ने को Covaxin टीके को दी मंजूरी
Karachi Blast Live video इधर कराची पुलिस के चीफ गुलाम नबी मेमन ने कहा कि यह आत्मघाती धमाका लगता है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि एक बुर्काधारी महिला इस बम धमाके में शामिल रही है। धमाके के चलते पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो वैन की सुरक्षा में लगे थे।
Video of the Suicide attack in Pakistan pic.twitter.com/4uvHiLsOXR
— rr (@mrr6519) April 26, 2022
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा विवाद, अब इस शख्स ने PM मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति
Karachi Blast Live video दोपहर ढाई बजे एक वैन में विस्फोट हुआ। पाकिस्तानी टीवी चैनलों की फुटेज में देखा जा सकता है कि एक सफेद वैन में यह धमाका हुआ और उसके बाद धुंआ फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक बम धमाके में मारे गए लोगों में 3 चीनी नागरिक भी शामिल हैं। यह धमाका हुआ वक्त हुआ, जब चीनी मूल के शिक्षक वैन से कन्फ्यूशियस डिपार्टमेंट जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत

Facebook



