watch video : पाक PM इमरान ने ओसामा-बिन-लादेन को बताया 'शहीद', नेशनल असेंबली में बोले 'आतंक पर करना पड़ा जिल्लत का सामना' | Watch the video: Pakistan PM Imran told Osama-bin-Laden 'martyr', said in the National Assembly, 'Terror had to be faced with terror'

watch video : पाक PM इमरान ने ओसामा-बिन-लादेन को बताया ‘शहीद’, नेशनल असेंबली में बोले ‘आतंक पर करना पड़ा जिल्लत का सामना’

watch video : पाक PM इमरान ने ओसामा-बिन-लादेन को बताया 'शहीद', नेशनल असेंबली में बोले 'आतंक पर करना पड़ा जिल्लत का सामना'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 25, 2020/2:54 pm IST

इस्लामाबाद। पाक पीएम इमरान खान ने नेशनल असेंबली में आतंकी ओसामा-बिन-लादेन को शहीद का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारे पाकिस्तान में घुस आया और उसने ओसामा को मार कर शहीद कर दिया। दुनिया भर के मुल्क इसके बाद हमें कोसने लगे। हमें कई सालों से आतंक के मोर्चे पर जिल्लत का सामाना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: रूस में व्लादिमीर पुतिन 2036 तक बने रह सकते हैं राष्ट्रपति, संविधान संशोधन के…

पाक मीडिया के हवाले से आए इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ने ट्वीट किया है। जिसमें इमरान खान कहते हैं, अमेरिका से जिस तरह हमने वॉर ऑफ टेररिज्म में उनका साथ दिया और जो जिल्लत उठानी पड़ी मेरे मुल्क को। मैं नहीं समझता कोई मुल्क वॉर ऑफ टेररिज्म में किसी का साथ दें और फिर उसी मुल्क को भला बुरा कहें। वह (अमेरिका) अफगानिस्तान में कामयाब न हों तो भी पाकिस्तान जिम्मेदार है। हम पाकिस्तानियों के लिए दो बेहद शर्मिंदगी वाली घटनाएं हुईं। एक तो अमेरिका ने आकर एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार दिया, शहीद कर दिया। उसके बाद सारी दुनिया ने हमें गालियां दीं हमें बुरा भला कहा। हमारा ही सहयोगी हमारे ही मुल्क में किसी को आकर मार रहा है और हमें ही नहीं बता रहा। उनकी जंग के लिए 70 हजार लोग मर चुके हैं, जो भी पाकिस्तानी यहां से बाहर थे उन्हें इस कदर जिल्लत उठानी पड़ी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान अब भी आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना, अमेरिका ने अपनी रि…

हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी पीएम की ओर से यह बयान तब आया है, जब वह एफएटीएफ की संदिग्ध सूची में बना हुआ है। गुरुवार को इस बारे में भारत के विदेश मंत्रायल ने कहा कि पाकिस्तान के इस लिस्ट में रहने से इंडिया के इस रुख की पुष्टि होती है कि वह अब भी आतंकवादी नेटवर्क का समर्थन कर रहा है।

ये भी पढ़ें: चीन ने अब नेपाल के 10 जगहों पर किया कब्जा, चीनी कब्जे में रुई गुवान…

 
Flowers