स्पाइडर मैन ने 4 मंजिली इमारत पर लटके बच्चे की बचाई जान
स्पाइडर मैन ने 4 मंजिली इमारत पर लटके बच्चे की बचाई जान
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर फ्रांस की राजधानी पेरिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ने 4 मंजिली बिल्डिंग पर लटके एक बच्चे की जान जिस तरह से बचाई उसे देख कर पेरिस की मेयर भी उसकी तारीफ में उसे स्पाइडर मैन कह रही हैं।
रविवार को हुई इस घटना में माली के रहने वाले माकोउदोऊ गासामा एक जगह से गुजर रहे थे, वहीं एक 4 मंजिली बिल्डिंग से एक बच्चा लटका हुआ था। गासामा ने जैसे ही बच्चे को देखा तो फौरन बिल्डिंग पर बिना किसी सहायता के चढ़ गया, ठीक वैसे ही स्पाइडर मैन अपने हाथ और पैर का उपयोग कर चढ़ता है। उपर चढ़कर गासामा ने उस बच्चे की जान बचा ली।
यह भी पढ़ें : रमन ने की हसदेव नदी पर पुल बनाने की घोषणा, बम्हनीडीह में बनेगा स्टेडियम
फ्रांस में सेटल होने आए गासामा की हर कोई तारीफ कर रहा है। सभी उन्हें स्पाइडर मैन कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमेन्युल मैक्रॉन ने गसामा को बुलाया है।
वहीं पेरिस की मेयर एन हिडाल्डो गसामा तारीफ करते नहीं थक रहीं हैं। उन्होंने कहा कि माकोउदोऊ गासामा को शुभकामनाएं, उन्होंने जान पर खेलकर बच्चे की जान बचाई। मेयर ने उनसे फोन पर भी बात की।
देखें वीडियो
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



