160 रुपए किलो तक पहुंचे गेहूं-आटा के दाम, दाने-दाने के लिए मोहताज हुआ यह देश

Wheat-flour prices reached Rs 160 per kg : पाकिस्तान में आटा का दाम इन दिनों 140 रुपये से 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

160 रुपए किलो तक पहुंचे गेहूं-आटा के दाम, दाने-दाने के लिए मोहताज हुआ यह देश

140 rupees per kg flour price

Modified Date: January 10, 2023 / 07:09 pm IST
Published Date: January 10, 2023 6:51 pm IST

Wheat-flour prices reached Rs 160 per kg : इस्‍लामाबाद। इस समय पाकिस्तान महंगाई की मार से जूझ रहा है। प्रतिदिन महंगाई आसमान छू रही है। इस समय देश गेहूं की भारी कमी से जूझ रहा है। इसकी वजह से जगह-जगह पर आटे के लिए मारपीट हो रही है। कहीं पर आटा नहीं हैं तो कहीं इसका दाम आसमान छू रहा है। आटे के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि यह एक आम आदमी पहुंच से बाहर हो चुका है।

read more : गिर गए सोने के दाम, चांदी भी 833 रुपए लुढ़की, जानें क्या है आज के ताजा रेट्स 

Wheat-flour prices reached Rs 160 per kg : दुनियाभर से मदद की अपील कर रहे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी नहीं मालूम है कि आखिर इस मुश्किल से कैसे निबटा जाए। आटा जो सबसे अहम खाद्य पदर्थ है, अगर वही नहीं मिल पा रहा है तो आप खुद ही देश की बुरी स्थिति का अंदाजा लगा रहे हैं।

 ⁠

read more : पहले लिफ्ट के बहाने महिला को कार में बैठाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया ये घिनौना काम 

Wheat-flour prices reached Rs 160 per kg : पाकिस्तान में आटा का दाम इन दिनों 140 रुपये से 160 रुपये (पाकिस्तानी रुपया) प्रति किलो तक पहुंच गया है। पेशावर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में 10 किलो आटा का बैग 1500 रुपये और 20 किलो का बैग 2800 रुपये में मिल रहा है। गेहूं उपज में आगे रहने के बावजूद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत भी आटा महंगा बिक रहा है। यहां मिल मालिकों ने आटा का दाम 160 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दिया है।

read more : 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, ITI पास करने वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन 

सूत्रों के मुताबिक इसी बीच बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री जमारक अचकजई ने भी एक चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन किया, जिसमें कहा गया कि प्रांत में गेहूं का स्टॉक पूरी तरह से समाप्त हो गया है, और कहा कि प्रांत में कमोडिटी के लिए संकट गहरा है। इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रांतीय मंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान को गेहूं का आवश्यक स्टॉक नहीं मिला है। उन्होंने कहा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री से 6 लाख बोरी गेहूं भेजने का अनुरोध किया गया है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years