पहले लिफ्ट के बहाने महिला को कार में बैठाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया ये घिनौना काम

Woman raped in car: आरोपी ने महिला और उसके बच्चों को अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश की। गाड़ी में उसके दो साथी भी थे। एक बार जब महिला और उसके बच्चे कार में सवार हो गए, तो शहजाद एक सुनसान जगह पर कार को ले गया और महिला के साथ रेप किया।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 06:38 PM IST

Female teacher had sex with student in car

Woman raped in car: उत्तर प्रदेश। यूपी के शामली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस जिले में एक शख्स ने 32 वर्षीय महिला के साथ रेप किया। इस दौरान महिला के दो मासूम बच्चे आरोपी से रहम की उम्मीद लगाए बैठे थे। FIR के अनुसार, मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है, जिसकी आयु 25 वर्ष बताई गई है।

BSF Recruitment 2023: सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर हो रही भर्तियां, फटाफट कर लें आवेदन

लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया

Woman raped in car: FIR के मुताबिक, मुख्य आरोपी को पीड़िता जानती थी। आरोपी ने महिला और उसके बच्चों को अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश की। गाड़ी में उसके दो साथी भी थे। एक बार जब महिला और उसके बच्चे कार में सवार हो गए, तो शहजाद एक सुनसान जगह पर कार को ले गया और महिला के साथ रेप किया, जबकि अन्य दो लोग उसके बच्चों के साथ बाहर खड़े रहे। जब कुछ राहगीरों ने बच्चों को देखा और उनसे पूछा कि वे इस जगह पर क्या कर रहे हैं, तो दोनों भाग गए। एक बच्चे की उम्र 2 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है।

Tinder पर नहीं मिल रहा सही पार्टनर.? फटाफट डाउनलोड करें ये देशी डेटिंग ऐप, युवाओं के बीच हैं बेहद फेमस

तीनों लोगों पर मामला दर्ज

Woman raped in car: एसएचओ पंकज त्यागी ने कहा, “महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। तीनों लोगों पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें